चक्कर आना (vertigo) क्या है ?
चक्कर आना (vertigo)या अचानक सिर चकराना कोई बीमारी नहीं है। बल्कि यह मुख्य रूप से शारीरिक कमजोरी की निशानी होता है। हालांकि चक्कर आना कई बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। जैसे, एनीमिया, बीपी कम होना, हार्ट का कमजोर होना, ब्रेन ट्यूमर और बहुत अधिक तनाव होना।
चक्कर आने की समस्या क्यों होती है ?
आमतौर पर चक्कर आने की समस्या के दौरान व्यक्ति को घबराहट, जी मिचलाना, कानों में सीटी बजने जैसी आवाज लगातार सुनाई देना जैसी दिक्कतें भी होती हैं। इस दौरान कुछ लोगों में कुछ क्षणों के लिए सुनने की क्षमता चली जाती है या कानों में भारीपन का अहसास भी हो सकता है।चक्कर आने की इस समस्या को शॉर्ट में BPPV कहते हैं। यह समस्या वयस्कों और बड़ी उम्र के लोगों में अधिक पाई जाती है।
आमतौर पर चक्कर आने की समस्या कमजोरी दूर होने के बाद ठीक हो जाती है। लेकिन यदि आपको चक्कर किसी दवाई के साइड इफेक्ट, ब्रेन में किसी समस्या या किसी अन्य रोग के कारण आ रहे हैं तो इसका समाधान केवल चिकित्सकीय उपचार द्वारा ही संभव है।
चक्कर आना (Vertigo) का घरेलू एवं देशी रामबाण इलाज -
सूखा आँवला (गुठली रहित) 6 ग्राम और धनिया (खुश्क दाना) 6 ग्राम लेकर अधकूट करके रात में मिट्टी के बर्तन में 250 ग्राम पानी में भिगो दें। सुबह के समय छानकर एक-दो चम्मच मिश्री का चूर्ण मिलाकर पीने से तीन-चार दिन में सिर घूमना एवं चक्कर आने बन्द हो जाते हैं। इससे गर्मी के कारण होने वाला सिर घूमना एवं चक्कर आने बन्द हो जाते हैं। इससे गर्मी के कारण होने वाला सिर दर्द मिटता है। गर्मी या दिमाग की कमजोरी के कारण अचानक आँखों के आगे अँधेरा छा जाने में आराम होता है।
विशेष-आवश्यकतानुसार आठ-दस दिन तक लें ।
🏥आराम न लगने की दशा में तुरंत चिकित्सक की सलाह ले ।🩺


