Premature Greying of Hair - छोटी उमर में बालो का सफेद होना

Premature Greying of Hair - छोटी उमर में बालो का सफेद होना

Premature Greying of Hair - छोटी उमर में बालो का सफेद होना


आज कल के दौर में सफेद बालो की (premature greying of hair ) समस्या बढ़ती जा रही है

आप देखेंगे कि कई जगह तो 17 18 की शुरुआती उमर में यह ( premature greying of hair)समस्या आ जाती है जबकि कुछ सालो पहले ऐसा नही था
अब ऐसा क्यू हो रहा है

चलिए जानते है पहले जो हम खाते पीते थे वो चीजों में केमिकल की मात्रा कम और (प्रोटीन) की मात्रा ज्यादा होती थी जिस वजह से सभी पोषण तत्व भरपूर मात्रा में शरीर को प्राप्त हो जाते थे जिसके चलते पहले कम उमर से पहले ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता था समय से पहले सफेद बालो की समस्या का सामना नही करना पड़ता था आज मार्केट में मिलने वाली चीजों में शुद्धता काम सी होती जा रही है जिसके चलते कम उमर में (premature greying ) सफेद बालो की समस्या बढ़ती जा रही हैं बच्चो को देखलो या नौजवानों को हरकोई इस समस्या में उलझा पड़ा है

मिलावट का सामान इस्तमाल से पोषण तत्व भरपूर मात्रा में नही मिलते vitamins minerals की कमी के कारण होता हैं

इस समस्या का समाधान जितने जल्दी हो जाय उतना अच्छा घरेलू उपाय की मदद ले सकते है

सफेद बालो से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Premature Greying of Hair - छोटी उमर में बालो का सफेद होना


एक चम्मच भर आँवला चूर्ण खाने के बाद दो घुट पानी पी कर सो जाए इसके बाद ना कुछ खाए न पिए । असमय बाल सफेद होने और चेहरे की कान्ति नष्ट होने पर जादू का सा असर करता है। (साथ ही स्वर को मधुर और शुद्ध बनाता है तथा गले को घर-घराहट भी इससे ठीक हो जाती है ।

सहायक उपचार- आँवला चूर्ण का लेप-सूखे आँवलों के चूर्ण को पानी के साथ लेई (Paste) बनाकर इसका खोपड़ी पर लेप करने तथा पाँच-दस मिनट बाद केशा को जल से धो लेने से बाल सफेद होने और गिरने बन्द हो जाते हैं। सप्ताह में दो बार, स्नान से पहले यह प्रयोग आवश्यकतानुसार तीन मास तक करके देखें

आँवला-जल से सिर धोना सर्वोत्तम विधि इस प्रकार है-25ग्राम सूखे आंवलों को मोटा-मोटा कूटकर किए हुए टुकड़ों को 250 ग्राम पानी में रात को भिगो दें। प्रातः फूले हुए आंवलों को मजबूत हाथ से मसलकर सारा जल पतले स्वच्छ कपड़े से छान लें। अब इस निथरे हुए जल को बालो की जड़ों में हल्के-हल्के अच्छी तरह मलिए और दस-बीस मिनट बाद बालो को सादे पानी से धो डालिए। रुखे बालों को सप्ताह में एक बार और चिकने बालों को सप्ताह में दो बार धोना चाहिए। आवश्यकता हो तो तो कुछ दिन रोजाना भी धोया जा सकता है। केश धोने के एक घंटे पहले या जिस दिन केश धोने हो, उसके एक दिन पहले

सलाह - आराम न मिलने पर अपने नजदीकी चिकित्सक से सलाह लेवे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.