Stye on eyelip- आंख की पलको वाली गुहेरी जड़ से मिटाएगा ये उपाय

 

आंख की पलको पर गुहेरी (Stye on eyelip) क्या होता है

Stye on eyelip- आंख की पलको वाली गुहेरी जड़ से मिटाएगा ये उपाय


आंख की फुंसी के बारे में आप सभी ने सुना होगा। इसे कई नामों से पुकारा जाता है।आम बोलचाल की भाषा में इसे गुहेरी के नाम से जाना जाता है। आंख की पलकों (stye on eyelip) पर बाहर या फिर अंदर की तरफ दाना निकल आने को ही गुहेरी या फुंसी कहा जाता है। यह फुंसी काफी दर्दनाक होती है। दर्द के साथ इसमें सूजन भी आ जाती हे। हालाकि, यह कोई गंभीर रोग नहीं है। मगर, यह काफी तकलीफ देती हैं। यहां तक कि पलक झपकाना भी मुश्किल हो जाता है


तो आइए जानते है इसका घरेलू उपाय जो इसको जड़ से मिटाएगा 

1. इमली का बीज


Stye on eyelip- आंख की पलको वाली गुहेरी जड़ से मिटाएगा ये उपाय


इमली के बीज की गिरी को पत्थर पर चन्दन की तरह घिसकर गुहेरी ( फुन्सी ) पर लेप करने से तत्काल ठंडक पड़ जाती है और कुछ ही घंटों में रोग का नामोनिशान तक नहीं रहता। इससे न केवल रोग बिल्कुल नष्ट हो जाता है बल्कि भविष्य में पुनः नहीं होता।

बार-बार गुहेरी निकलना बन्द करने के लिए

(1) प्रातः सायं तीन ग्राम त्रिफला चूर्ण गाय के दूध से लें। इससे बार-बार गुहेरी निकलना बन्द हो जाएगा। सप्ताह-दो सप्ताह लें । (2) अपने गुप्तांग की सदैव ठीक से सफाई रखें।

इमली के बीज की विशेषताये-

(1) इमली के बीज को प्रयोग में लाने से पहले तीन दिन पानी में भिगोकर छिलका उतारकर रख लेना चाहिए। (2) बिच्छू के काटने पर छिलका उतारे एक बीज का सफेद भाग पानी में घिसकर दंश स्थान पर लगा दें। लगाते ही चिपक जायेगा और जहर चूसकर ही उतरेगा। सहायक उपचार-जिस स्थान पर गुहेरी उठ रही हो, वहाँ सूरज के सामने खाली हथेली पर सीधे (दाएँ) हाथ की तर्जनी उंगली से इतना घिसें कि उसमें गर्मी आ जाय । उंगली गर्म होने पर फिर उस उंगली से बार-बार फुंसी पर सेंक करे । यही क्रिया कई बार करने से गुहेरी दूर हो जाती है।


2. हल्दी


Stye on eyelip- आंख की पलको वाली गुहेरी जड़ से मिटाएगा ये उपाय


हल्‍दी कई रोगों की दवा है, इसमें मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण के कारण यह दर्द को कम करने वाले गुण होते है। आंख की गुहेरी से राहत पाने के लिए पैन में 2 कप पानी और 1 चम्मच हल्दी डाल कर इसे अच्छी तरह से उबाल लें। फिर इसे ठंडा करके आंख पर सूखे और साफ कपड़े से लगाएं। इससे बहुत जल्दी आराम मिलेगा। इस प्रक्रिया को दिन में कई बार दोहराएं। इससे गुहेरी का प्रभाव कम होगा और इसकी वजह से दर्द भी कम होगा।


सलाह - घरेलू उपाय से फायदा न लगने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.