Bad Taste in mouth in morning -मुंह का ‌‍‌‌स्वाद बिगड़ा

 

Bad Taste in mouth in morning -मुंह का ‌‍‌‌स्वाद बिगड़ा 

Bad Taste in mouth in morning - क्या आपके मुंह का स्वाद बिगड़ जाता हैं जब आप कुछ खाते है अजीब स्वाद का अनुभव करते है मुंह का स्वाद बिगड़ना एक बहुत ही परेशान करने वाली समस्या है जो बहुत से लोगों को उपहास का पात्र बना देती है। जब किसी के मुख का स्वाद बिगड़ जाता है, तो वह तुरंत क्रिया से कुछ खाने या पीने से इंकार कर देता है। इससे न केवल उन्हें खुद को परेशानी होती है, बल्कि उनके आसपास के लोग भी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। मुह का स्वाद बिगड़ने की ये समस्या विभिन्न कारणों से हो सकती है, जैसे खराब खाने पीने की आदतें, मौसम के परिवर्तन से भीषण प्रभाव, तंबाकू या अन्य तत्वों का सेवन, तत्वों के मिश्रण, अवसाद या तनाव, शरीर की ऊर्जा की कमी, इत्यादि।

आप चाहे तो कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते है

विधि इस प्रकार हैं 

नीबू को काटकर उसकी एक फाँक में दो चुटकी काला नमक (अथवा सेंधा नमक) एवं काली मिर्च पीसी हुई भर ले। फिर धीमी धीमी आंच या तवे पर रखकर गर्म कर लें। इसको चूसे इसके चूसने से मुख की कड़वाहट दूर होकर मुँह का बिगड़ा स्वाद ठीक होता है, पेट की गड़बड़ी व बदहजमी की शिकायत मिटती है, और भूख-खुलकर  लगती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.