Eye Treatment At Home- नजर कमजोर क्यों होती है ?
नेत्र ज्योति बढ़ाने का घरेलू उपाय-
बादाम गिरी, सौंफ (बड़ी) स्वच्छ की हुई मिश्री पूजा तीनों को बराबर-बराबर लेकर कूट-पीसकर बारीक चूर्ण बनाकर किसी कांच के बर्तन में रख लें। प्रतिदिन रात में सोते समय 10 ग्राम की मात्रा में 250 ग्राम दूध के साथ चालीस दिन तक निरन्तर लेते रहने से दृष्टि इतनी तेज हो जाती है कि चश्मे की आवश्यकता ही नहीं रहती। इसके अतिरिक्त इससे दिमागी कमजोरी, दिमाग की गर्मी, दिमागी फितूर और बातों को भूल जाने को बीमारी भी दूर हो जाती है। घरेलू उपाय (Eye Treatment At Home) होने के कारण यह नुकसान भी नही करेगा ।
नेत्रों के व्यायाम और करतल-विश्राम (Palming) -
1.करतंल-विश्राम (Palming) की विधि-
करतल-विश्राम के लिए आरामदेह स्थिति में बैठे कोहनियों को घुटनों पर रख लें और घुटनों को सटा ले अथवा कोहनियों को मेज पर रखे अथवा घुटनों पर तकिया रखकर उस पर कोहनियों रखें। आँखें ढीली बन्द करें। दोनों हाथों की हथेलियाँ प्याली की तरह बनाकर गाल की हड्डियों (Cheek bones) पर रखते हुए उनसे अपनी बन्द आँखों को इस प्रकार ढंके कि हथेलियों आँखों को नहीं छुएं। हथेलियों से आँखे ढकते समय ध्यान रखें कि न तो आँखों पर कोई दबाव ही पड़े और न ही कहीं से प्रकाश प्रवेश पा सके। हाथ और आँखें तनावरहित रहनी चाहिए। सोचना बिल्कुल बन्द कर दें। मानसिक तनाव भी नहीं रहना चाहिए। मस्तिष्क को तनाव रहित रखने के लिए बिल्कुल कालापन (Absolute Black Background) का अनुभव करना चाहिए। सही रीति से करतल-विश्राम में कालापन देखने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए बल्कि बिना किसी प्रयास के सहज ही प्रकाशहीन कमरे की भाँति विल्कुल कालापन का अनुभव होना चाहिए क्योंकि तभी आँखे और मस्तिष्क विश्राम को अवस्था में होते हैं। कुछ समय इसी अवस्था में रहने के बाद आप हाथ हटाकर तेजी से आँखें मिचकाइए और आँखें खोलिए। अब आप देखेंगे कि आपकी आंखें अधिक ताजगीपूर्ण और शक्तिशाली हो गई है। इस प्रकार करतल-विश्राम से आँखों का विश्राम (Relaxation) आश्चर्यजनक लाभ होता है।
अन्य व्यायाम एवं क्रियाएं अगले पोस्ट में दी गई है पढ़ने के लिए क्लिक करे 👈


