Hair loss treatment in hindi
जो लोग अपने बाल झड़ने से परेशान हो चुके हैं और तरह-तरह के तरीकों को आजमा चुके हैं, परंतु फिर भी उन्हें बेहतर रिजल्ट अभी तक नहीं मिला है जिससे उनके बाल टूटने से या झड़ने से बंद हो जाएं। हम आपके लिए एक ऐसा बेहतर उपाय ढूंढ कर लाए हैं, जिससे आपके बाल एक ही दिन में झड़ने बंद हो जाएंगे यकीन मानिए Hair loss treatment in hindi हमारे इस घरेलू नुस्खे से आपको जबरदस्त लाभ होने वाला है इस नुस्खे के प्रयोग से बाल झड़ने के साथ-साथ सिल्की और मुलायम भी हो सकते हैं।
Hair loss treatment in hindi - बालों को झड़ने से रोकने वाली सामग्री -
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हमें इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जो आपके घरों में उपलब्ध हो जाएगी।
- नारियल तेल
- एक नींबू
यह नुस्खा कई लोगों पर आजमाया हुआ है और इसका रिजल्ट अच्छा पाया गया है कुछ लोगों में एक ही दिन के अंदर में असर दिखा है और एक ही रात में बाल झड़ना होंगे बंद । यदि किसी के 100 बाल झड़ रहे हैं आप यह अंदाजा लगा सकते हैं इसका असर केवल एक ही दिन के प्रयोग से दूसरे दिन केवल 20 से 30 बाल देखने को मिले हैं। इसका मतलब है आपको 70 से 80% का फायदा मिलेगा। यदि आप इसको कुछ दिनों तक प्रयोग करते हैं तो पूरी तरह से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे या फिर एक या दो ही देखने को मिलेंगे।
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक प्याली में थोड़ा सा नारियल तेल डालेंगे और उसमें नींबू का 1/4 भाग निचोड़ लेंगे, यदि कोई महिला अपने बालों में प्रयोग करने वाली है तो उसे कम से कम आधा नींबू निचोड़ना पड़ेगा। और नारियल तेल इतना होना चाहिए कम से कम पूरे सर में लगा सके। पूरी तरह से मिक्स करने के बाद जब आपको लगेगा, हां नींबू और नारियल तेल पूरी तरह मिक्स हो चुके हैं तो उसे हाथों की सहायता से बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए और मसाज करें, ध्यान रहे बालों में नहीं लगाना है केवल बालों की जड़ों में लगाना है तभी फायदा हो सकेगा।
जिन बालों के छिद्र खुले हुए होते हैं और बाल कमजोर हो जाते हैं। जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं। इस पेस्ट को लेकर मसाज करने से यह उन छिद्रों को कस देता हैं और छिद्र भर जाते हैं। जिसके कारण बाल कमजोर हुए रहते हैं वह मजबूत हो जाते हैं, और बाल झड़ना बंद हो जाता है। इसको आजमाने के बाद आपको लगभग 1 या 2 दिन के बाद असर दिखना शुरू हो जाएगा।
